रियलिटी शो बिग बॉस को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं और इन पांचों में से ही कोई इस सीजन का विजेता होगा. शो का फिनाले पोस्टर भी सामने आ चुका है. जिसे देखकर लग रहा है कि बिग बॉस ने पहले ही विजेता की हिंट फैंस को दे दी है
नई दिल्ली:
Bigg Boss 17 Winner Theory: बिग बॉस 17 के फिनाले में बस कुछ दिन ही बचे हैं. हर किसी को इंतजार है कि इस साल विनर की ट्रॉफी कौन अपने घर लेकर जाता है. रियलिटी शो को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं और इन पांचों में से ही कोई इस सीजन का विजेता होगा. शो का फिनाले पोस्टर भी सामने आ चुका है जिसे देखकर लग रहा है कि बिग बॉस ने पहले ही विजेता की हिंट फैंस को दे दी है. ये विनर कोई और नहीं बल्कि अंकिता लोखंडे होने वाली है
.
पोस्ट में छिपी है बिग बॉस विनर की थ्योरी
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक पोस्टर थ्योरी से अंकिता लोखंडे इस साल की विजेता होने वाली है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बिग बॉस के सारे सीजन्स के फिनाले वोटिंग के पोस्टर शेयर किए हैं. जिसमें उन्होंने बताया है कि जो भी कंटेस्टेंट पोस्टर में बीच में होता है वो शो का विजेता होता है. पिछली तस्वीरें पर नजर डालें तो शिल्पा शिंदे, रुबीना दिलैक, एलविश यादव, दीपिका कक्कड़ से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला तक सभी इन पोस्टर्स में बीच में खड़े नजर आ रहे हैं. एसएमएस पोस्ट को शेयर करते हुए यह इशारा किया गया है कि ‘ क्या आपको भी लगता है कि विनर हमेशा बीच में खड़ा होता है’
View this post on Instagram