बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी क्रिकेट टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ को सपोर्ट करने कोलकाता पहुंचे हैं।बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए फैन्स बेताब रहते हैं। जब वह कोलकाता पहुंचे तो एयरपोर्ट पर ही फैन्स ने उनको देखकर चिल्लाना शुरू कर दिया
कोलकाता नाइट राइडर्स’ को सपोर्ट करने पहुंचे शाहरुख खान
आईपीएल मैच 2024 का मजा लेने पहुंचे शाहरुख खान
स्टेडियम में अपनी टीम को चीयर करते दिखे किंग खान
शाहरुख खान, जिन्हें बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है को अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करते हुए स्टेडियम में स्पॉट किया गया. जहां से उनके वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है. केकेआर के फैंस के लिए ये कोई डबल ट्रीट से कम नहीं कि शाहरुख खान भी नाइट राइडर्स को सपोर्ट करने के लिए मैदान में मौजूद हैं. आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद टीम से होगा. आपको बता दें बता दें, केकेआर आईपीएल 17 में अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीतने के लिए उतरेगी