कॉलीवुड सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग मूवी जेलर 2 को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की तैयारियां जोरों पर हैं
साल 2023 में कॉलीवुड सुपरस्टार रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘जेलर’ ने सिनेमाघर हिला डाले थे। इस फिल्म के साथ सुपरस्टार रजनीकांत ने 600 करोड़ रुपये क्लब में धमाकेदार एंट्री की। ‘बीस्ट’ की विफलता के बाद निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार ने सुपरस्टार रजनीकांत की मूवी ‘जेलर’ के साथ जोरदार वापसी की। इसके बाद से ही मूवी के दूसरे पार्ट को लेकर सुगबुगाहट तेज हो चली थी। फिल्ममेकर्स ने भी इशारा दे दिया था कि वो इस मूवी के दूसरे पार्ट को लेकर आ सकते हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। जिसने थलाइवा के फैंस के बीच हलचल बढ़ा दी है
जेलर 2′ के साथ लौटेंगे ‘हुकुम’
की दुनिया में पिंकविला की लेटेस्ट रिपोर्ट ने खलबली मचा दी है। मिली जानकारी के मुताबिक सुपरस्टार रजनीकांत की मूवी ‘जेलर 2’ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस मूवी के टाइटल का भी खुलासा हो चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्ममेकर दो नामों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। निर्माता इस फिल्म का टाइटल ‘जेलर 2’ और ‘हुकुम’ में से किसी एक को फाइनल करना चाहते हैं। जब इस फिल्म के टाइटल की चर्चा निर्माता कंपनी सन पिक्चर्स और बाकी स्टेकहोल्डर्स के साथ की गई तो सभी ने ‘हुकुम’ नाम को चुना है। ये नाम ‘जेलर’ में दिखाए गए रजनीकांत के किरदार से जुड़ा है। जिसे लोग सम्मान से हुकुम बुलाते हैं। फिल्म में रजनीकांत के किरदार टाइगर उर्फ मुथुवेल पांडियन को काफी पसंद किया गया था