बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपनी अपकमिंग मूवी सिकंदर का धांसू ऐलान किया है। इसके बाद ही तुरंत शाहरुख खान की अगली फिल्म को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान ‘किंग’ के साथ लौटेंगे
सलमान खान की अपकमिंग मूवी ‘सिकंदर’ का हाल ही में धांसू ऐलान हुआ है। सलमान खान की अगली फिल्म के टाइटल का खुलासा होने के बाद फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इस फिल्म को मेकर्स अगले साल 2025 में रिलीज करने वाले हैं। दिलचस्प बात ये है कि इसके लिए सलमान खान ने साल 2025 की ईद रिलीज डेट भी बुक कर ली है। अभी इस खबर से फैंस का खुमार कम तक नहीं हुआ था कि सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर भी एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। जिसके किंग खान के फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंचने वाला है। दुनिया में ये खबर आग की तरह फैली है। पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो सुपरस्टार शाहरुख खान की इस फिल्म का टाइटल ‘किंग’ चुना गया है। जो फैंस से मिले उनके नाम ‘किंग खान’ का ही प्रतिनिधित्व करता है। खबर है कि इस फिल्म के साथ ही सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का भी थियेट्रिकल डेब्यू होगा। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म के डायरेक्टर सुजॉय घोष होंगे। इस फिल्म को भी मेकर्स अगले साल 2025 तक रिलीज करने वाले हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए करीबी सूत्र ने बताया कि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू हो चुका है।इस फिल्म को लेकर निर्माता-निर्देशक फिलहाल कास्टिंग पर ध्यान दे रहे हैं। फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान का मुकाबला एक तगड़े विलेन से होगा। जिसके लिए इन दिनों मेकर्स माथापच्ची कर रहे हैं। जहां सुपरस्टार सलमान खान पहले ही ‘सिकंदर’ के लिए रिलीज डेट बुक कर चुके हैं। वहीं, शाहरुख खान की नजर ‘किंग’ साल 2025 के अंत में रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से ही शुरू होने वाली है। जिसके लिए 12 दिनों तक एक्शन सीन्स की शूटिंग होगी। जबकि, अगला शिड्यूल अगस्त महीने में होगा। शाहरुख खान की अगली फिल्म की खबर के साथ ही सलमान खान के फैंस में भी खलबली मच गई है
View this post on Instagram
सिकंदर” के साथ पहला मौका नहीं है जब प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ सुपरस्टार सलमान खान ने हाथ मिलाया है. बल्कि इनकी जोड़ी ने जुड़वा, मुझसे शादी करोगी, किक और कई अन्य ऐसी ही सुपरहिट फिल्में दी हैं. हालांकि, किक के बाद दर्शकों द्वारा इनके साथ आने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, जो की अब जाकर खत्म हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर बात करें ए आर मुरुगादॉस की तो यह गजनी, हॉलीडे : ए सोल्डर इस नेवर ऑफ ड्यूटी, और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी ही कई हिट देने के लिए जाने जाते हैं