विक्की कौशल (Vicky Kaushal Birthday) बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने अभी तक कई फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है लेकिन क्या आप जानते हैं कि गैंग्स ऑफ वासेपुर की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल को जेल जाना पड़ा था। इस बात का खुलासा खुद अनुराग कश्यप ने कपिल के शो में किया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ‘मसान’, ‘राजी’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘सैम बहादुर’ और ‘डंकी’ समेत कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता विक्की कौशल आज बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम हैं। विक्की कौशल रोमांटिक से लेकर एक्शन तक कई फिल्मों में दिखाई दिए और उन्होंने हर फिल्म में अपने किरदार को इतना बखूबी निभाया की फैंस उनके दीवाने बन गए।
गैंग्स ऑफ वासेपुर के सहायक निर्देशक थे विक्की
गैंग्स ऑफ वासेपुर में मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी और पीयूष मिश्रा समेत कई स्टार्स एक साथ दिखाई दिए थे। अभिनेता विक्की कौशल ने ‘गेम्स ऑफ वासेपुर’ में सहायक निदेशक के रूप में काम किया था। इस फिल्म के 10 साल पूरे होने पर अनुराग कश्यप ‘कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे
क्यों जेल गए थे विक्की कौशल
अनुराग कश्यप ने बताया था कि वासेपुर की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल एक बार जेल गए थे। उन्होंने बताया कि हम बिना परमिशन के शूटिंग कर रहे थे। एक बार हम सच में अवैध रेत खनन की शूटिंग कर रहे थे, जहां माफियाओं द्वारा रेत खनन किया जा रहा था‘
इस मूवी से की थी शुरुआत
विक्की कौशल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘मसान’ से की थी। इस मूवी का निर्देशन नीरज घेवाण ने किया था। विक्की के साथ फिल्म में ऋचा चड्ढा लीड रोल में नजर आईं थी
वहीं, विक्की कौशल की आने वाली फिल्मों की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार ‘सैम बहादुर’ में देखा गया था। अब वह जल्द ही ‘छावा’ में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग विक्की कौशल ने पूरी कर ली है। इसके साथ ही उनके पास ‘लव एंड वॉर’ भी है, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दिखाई देने वाले हैं।