अक्षय कुमार ने भारत की नागरिकता मिलने के बाद पहली बार वोट किया है। अक्षय कुमार ने लोकसभा इलेक्शन में वोट डालने के बाद बताया कि उन्होंने किसके लिए वोट किया है
भारत में इन दिनों लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। 20 मई को पांचवे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं और मुंबई में भी वोटिंग हो रही है। बॉलीवुड और टीवी के तमाम सेलिब्रिटीज वोट डालने के लिए घर से निकले। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी वोट डालने के लिए आए और लाइन में लगकर वोटिंग की। अक्षय कुमार ने वोट डालने के बाद मीडियाकर्मियों से बात की है और बताया उन्होंने किसके लिए वोट दिया है। बताते चलें कि भारत की नागरिकता मिलने के बाद अक्षय कुमार ने पहली बार भारत में वोट किया है
भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार भारत में वोट डाला है। अक्षय कुमार ने पिछले साल सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी कि उन्हें इंडियन सिटीजनशिप मिल गई है। अक्षय कुमार ने बताया था कि उन्होंने कनाडा की नागरिकता छोड़ दी है और अब वह भारत के नागरिक हैं। इंडियन सिटीजनशिप मिलने के बाद अक्षय कुमार ने मुंबई में हो रहे लोकसभा इलेक्शन में अपना वोट दिया है और भारत में मतदान करने का उनका पहला मौका है। अक्षय कुमार ने वोट डालने के बाद मीडियाकर्मियों से बात की है ओर इसका वीडियो सामने आया है
अक्षय कुमार ने लाइन में लगकर डाला वोट
अक्षय कुमार ने वोट डालने के बाद कहा कि वह चाहते हैं कि उनका भारत विकसित और मजबूत बने और जब वह वोट डालने गए तो उनके दिमाग में यही बात थी। अक्षय कुमार ने सभी भारतीयों के लिए कहा कि उन्हें वोट करते समय समय सोचना चाहिए उनके लिए क्या सही है। वहीं, अक्षय कुमार ने लाइन में लगकर वोट डाला है। एक मीडियाकर्मी के लाइन में लगकर वोड डालने को लेकर सवाल किया तो अक्षय कुमार ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘तो मुझे क्या करना चाहिए? लाइन तोड़कर आगे निकल जाऊं?’