आर्यन खान के डायरेक्शन में बनने वाली डेब्यू वेब सीरीज ‘स्टारडम’ की शूटिंग पूरी हो गई है। आर्यन खान की वेब सीरीज ‘स्टारडम’ की रैपअप पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपने पिता की तरह एक्टिंग की राह पर ना चलकर डायरेक्शन की फील्ड में डेब्यू किया है। आर्यन खान के डायरेक्शन में बनने वाली उनकी पहली वेब सीरीज ‘स्टारडम’ की शूटिंग पूरी हो गई है। आर्यन खान इस वेब सीरीज में 6 एपिसोड होंगे। आर्यन खान की इस वेब सीरीज को उनके पिता शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत बनाया गया है। ये वेब सीरीज जब से अनाउंस हुई तब से चर्चा में बनी हुई है। आर्यन खान की वेब सीरीज ‘स्टारडम’ की शूटिंग खत्म होने पर रैपअप पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
वेब सीरीज ‘स्टारडम’ में इन स्टार्स का होगा कैमियो
आर्यन खान ने वेब सीरीज ‘स्टारडम’ से डायरेक्शन में डेब्यू किया है। आर्यन खान ने अपनी डेब्यू वेब सीरीज की शूटिंग पूरी कर ली है और सोशल मीडिया पर रैपअप पार्टी का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आर्यन खान केक काटते नजर आ रहे हैं। वहीं, वीडियो में बॉबी देओल भी नजर आ रहे हैं। आर्यन खान ने वेब सीरीज ‘स्टारडम’ रैपअप पार्टी के वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस वेब सीरीज में शाहरुख खान, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह का कैमियो होगा
View this post on Instagram
शाहरुख खान के बच्चे बॉलीवुड में एक्टिव
शाहरुख खान के बच्चों कि बात करें आर्यन खान डायरेक्शन से डेब्यू करने जा रहे हैं। आर्यन खान की वेब सीरीज ‘स्टारडम’ से डेब्यू करने वाले हैं। वहीं, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने पिछले साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘द आर्चीज’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। शाहरुख खान का सबसे छोटा बेटा अबराम अभी स्कूल में पढ़ाई कर रही है। शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान इंडस्ट्री की पॉपुलर इंटीरियर डिजाइनर हैं। गौरी खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सेलिब्रिटीज का घर डिजाइन किया है।