दो महीने के इंतजार के बाद आखिरकार सलमान खान (Salman Khan) के चर्चित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में प्यार की शुरुआत हो गई है। ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच नज़दीकियां लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में, अविनाश ने ईशा पर प्यार जताने के चक्कर में कुछ ऐसा कह दिया, जिससे एक्ट्रेस थोड़ी असहज हो गईं।
बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स तीन महीने से ज्यादा समय एक साथ बिताते हैं, ऐसे में उनके बीच नजदीकियां बढ़ना कोई नई बात नहीं है। हालांकि, इस सीजन में सभी कंटेस्टेंट अपनी बाहरी छवि का ख्याल रखते हुए अपने प्यार का इकरार करने से बचते नजर आ रहे हैं। लेकिन कहते हैं न, “इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते,” यही हाल ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा का है। दोनों ने अपने एहसासों को दबाने की कोशिश की, मगर नाकाम रहे।
अविनाश मिश्रा ने पहले ही ईशा को अपने दिल की बात बता दी थी, लेकिन ईशा अपनी फीलिंग्स जाहिर करने से बच रही थीं। जब कॉफी टास्क के दौरान अविनाश और चुम दरांग की नजदीकियां बढ़ीं, तो ईशा की जलन साफ झलक रही थी। हालांकि, हाल ही में अविनाश ने ईशा से नेशनल टीवी पर ऐसा कुछ कह दिया, जिसे सुनकर शायद उनके माता-पिता भी हैरान रह जाएंगे।
ईशा के प्यार में डूबे अविनाश ने खुद पर काबू खो दिया
सलमान खान के वीकेंड का वार के बाद, अविनाश और ईशा अब खुलकर एक-दूसरे से बात कर रहे हैं। लेकिन अविनाश की किसी और लड़की के करीब जाने पर ईशा की नाराजगी भी अब साफ नजर आने लगी है। इस बीच, बातचीत के दौरान अविनाश ने ईशा को नेशनल टीवी पर ‘वाइल्ड’ कह दिया, जो हर किसी का ध्यान खींच रहा है।
Bigg Boss 18: शिल्पा शिरोडकर का सब्र टूटा, Karanveer Mehra के साथ मिलकर Vivian Dsena को किया परेशान
पिछले एपिसोड में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच एक दिलचस्प घटना देखने को मिली। जब ईशा किचन में अविनाश को चाय के बर्तन धोते देखती हैं और उनसे बर्तन लेती हैं, तभी अविनाश मजाक में कहते हैं, “तुम आजकल बहुत वाइल्ड हो गई हो।” अविनाश की इस बात पर ईशा थोड़ी असहज हो गईं और जवाब में बोलीं, “थोड़ा संभालकर बोल, मेरे मम्मी-पापा भी शो देख रहे हैं। उन्हें कैसा लगेगा?”
करणवीर और चुम दरांग की केमिस्ट्री ने जीता दर्शकों का दिल
बिग बॉस 18 के घर में रिश्ते नई दिशा ले रहे हैं। जहां ईशा सिंह ने अपने को-कंटेस्टेंट अविनाश से साफ कह दिया है, “तेरे लिए सिर्फ मैं हूं,” वहीं दूसरी ओर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) और चुम दरांग की नजदीकियां भी बढ़ रही हैं। वीकेंड के वार में जब सलमान खान ने चुम से उनके फीलिंग्स के बारे में पूछा, तो उन्होंने बिना हिचकिचाहट स्वीकार किया कि उन्हें करणवीर पसंद हैं। हालांकि, चुम ने यह भी बताया कि घर के बाहर उनका एक 10 साल पुराना अधूरा रिश्ता है, जिसे लेकर वह उलझन में हैं
।पिछले एपिसोड में टाइम गॉड टास्क के दौरान करणवीर मेहरा ने चुम दरांग को जिताने की पूरी कोशिश की। हालांकि, कशिश और एडिन दोनों ने मिलकर श्रुतिका को सपोर्ट किया, जिससे करणवीर को अंततः हार माननी पड़ी।