अल्लू अर्जुन का विवाद जितनी तेजी से बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से पुष्पा 2 का सफर भी आगे बढ़ रहा है। दुनियाभर में धमाकेदार सफलता हासिल करने वाली इस फिल्म का कलेक्शन साउथ में भले ही थोड़ा धीमा पड़ गया हो, लेकिन हिंदी बेल्ट में यह शानदार कमाई कर रही है। हिंदी भाषा में इस मूवी ने कमाई के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबको पीछे छोड़ दिया है।
पुष्पाराज का कहर ऐसा बरपा है कि दूसरी फिल्मों के लिए इससे बच पाना बेहद मुश्किल हो गया है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की स्टारर फिल्म पुष्पा 2 लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। तेलुगु, तमिल और मलयालम जैसी भाषाओं में भले ही कलेक्शन धीमा पड़ गया हो, लेकिन हिंदी बेल्ट में यह अब भी बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ रही है।
पुष्पा 2 ने अपने सफर में हर चुनौती को रौंदते हुए अपना दबदबा कायम रखा है। साउथ सिनेमा से पैन इंडिया स्टार बने अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने वह कर दिखाया, जो न शाह रुख खान की जवान कर पाई और न ही श्रद्धा कपूर की स्त्री 2। हिंदी बेल्ट में इस फिल्म ने नया इतिहास रचकर सभी को चौंका दिया है। इसके साथ ही, बेबी जॉन जैसी फिल्मों पर भी इसका खौफ साफ नजर आ रहा है।
हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
तेलुगु फिल्मों के आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन से उम्मीद थी कि उनकी फिल्म साउथ में शानदार प्रदर्शन करेगी। लेकिन इसके उलट, पुष्पा 2 ने हिंदी बाजार में अभूतपूर्व सफलता हासिल की। 18 दिनों तक लगातार धुआंधार कमाई करने वाली इस फिल्म के हिंदी कलेक्शन में सोमवार को गिरावट देखी गई। इसके बावजूद, फिल्म ने एक बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है।
पुष्पा 2 ने हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अपनी जगह बनाते हुए हर किसी को हैरान कर दिया है।
2008 में शुरू हुआ था 100 करोड़ के क्लब का सिलसिला
एक समय था जब कोई भी फिल्म 100 करोड़ कमाती थी, तो उसे ब्लॉकबस्टर फिल्म कहा जाता था। हालांकि, वक्त बदला और करोड़ों के क्लब का सिलसिला भी। अब सुपरस्टार्स की फिल्मों को उनके स्टारडम के मुताबिक, आंका जाता है। जब तक मूवी 300 करोड़ इंडिया में न कमा ले, तब तक उसे बहुत बड़ी हिट नहीं माना जाता।
00 करोड़ के क्लब का सिलसिला आमिर खान ने फिल्म ‘गजिनी’ से शुरू किया था। उनकी मूवी ने 2008 में ये आंकड़ा पार किया था। उसके बाद थ्री-इडियट्स ने 200 करोड़, पीके ने 300 करोड़, बाहुबली ने 400 करोड़, बाहुबली 2 ने 500 करोड़, स्त्री 2 ने 600 करोड़ और पुष्पा 2 ने 1416 करोड़ कमाकर बॉक्स ऑफिस की एक नई कहानी लिख दी है।