अनन्या-शनाया की पीठ पर लिखी ये चीज

सिर्फ अर्जुन कपूर ही नहीं, अनंत-राधिका की शादी में  (Ananya Panday) और शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) भी बाराती बनकर आये। उनका ग्लैमरस आउटफिट भी कस्टमाइज्ड है। अनन्या ने येलो कलर का लहंगा और चोली पहना था, जिसे उन्होंने सिंपल एक बिंदी और स्लीक बन से स्टाइल किया।