की आखिरकार आज शादी हो रही है। सितारों से सजी महफिल में अनंत और राधिका सात फेरे लेने जा रहे हैं। सेलिब्रिटीज इस शादी में शरीक होने के लिए वेन्यू पर पहुंच गये हैं। अब इस वेडिंग फंक्शन से अर्जुन कपूर की तस्वीर सामने आई है।
इस साल के फरवरी महीने से ही बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी (Anant Ambani Wedding) की चर्चा हो रही है। तीन बार प्री-वेडिंग फंक्शन होस्ट किए जाने के बाद आखिरकार आज अनंत अपनी लेडी लव राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
Anant और राधिका की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगे और दूल्हे राजा अपने परिवार के साथ वेडिंग वेन्यू पर भी पहुंच गये हैं। फिल्मी सितारे भी एक-एक करके वेडिंग वेन्यू पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान सबसे ध्यान खींचने वाली चीज अनंत की शादी में बाराती आये सेलेब्स का आउटफिट रही। सभी ने यूनिक आउटफिट के साथ शादी में शिरकत की।
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) बाराती बनकर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पहुंचे। इस दौरान सिंघम अगैन एक्टर ने गोल्डन शेरवानी पहनी। उनके इस आउटफिट की खास बात बैक साइड लिखी एक बात थी। दरअसल, शेरवानी के पीछे लिखा था, “मेरे यार की शादी है।” इससे साफ है कि वह यहां बाराती बनकर आये हैं।
अनन्या-शनाया की पीठ पर लिखी ये चीज
सिर्फ अर्जुन कपूर ही नहीं, अनंत-राधिका की शादी में (Ananya Panday) और शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) भी बाराती बनकर आये। उनका ग्लैमरस आउटफिट भी कस्टमाइज्ड है। अनन्या ने येलो कलर का लहंगा और चोली पहना था, जिसे उन्होंने सिंपल एक बिंदी और स्लीक बन से स्टाइल किया।
राधिका की शादी में पहुंचे ये सेलेब्स
अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए जियो वर्ल्ड सेंटर में सितारों का मेला लग गया है। अनन्या, शनाया, अर्जुन के अलावा सारा अली खान, खुशी कपूर, इब्राहिम अली खान, संजय दत्त, महेंद्र सिंह धोनी, कृति सेनन, हार्दिक पांड्या, अनिल कपूर, अनु मलिक, दिशा पाटनी, वरुण धवन, आर्यन खान और सुहाना खान जैसे सेलेब्स शादी में पहुंच गये हैं।