igg Boss 17 Vicky Jain Latest Photos: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 से विक्की जैन बाहर हो गए हैं। विक्की को शो से बाहर आते ही अंकिता लोखंडे ने पार्टी न करने की चेतावनी दी थी, लेकिन विक्की खुद को रोक नहीं पाए। अब उनकी कुछ फोटोज सामने आई हैं।
Vicky Jain Party After Bigg Boss 17: कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ने लोगों का खूब ध्यान खींचा। इस शो में विक्की जैन को विक्की भैया की इमेज मिली, जिसे उन्होंने काफी पसंद किया, लेकिन अब विक्की जैन बिग बॉस 17 से इविक्ट हो गए हैं। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 से विक्की जैन का पत्ता टॉप 5 से कट गया है। शो में उनके इविक्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया। अंकिता लोखंडे विक्की को जाते देख फूट-फूटकर रोते हुए दिखीं। इस दौरान अंकिता लोखंडे ने विक्की को एक चेतावनी भी दी। अंकिता ने विक्की को पार्टी न करने की बात कही थी, लेकिन विक्की खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए और पार्टी करते दिखे।