पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। उनके ‘दिलुमिनाती टूर’ को फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। हालांकि, सिंगर को कुछ खास गानों को न गाने की सलाह दी जा रही है। दिलजीत का अगला शो चंडीगढ़ में होने वाला है, जिसके लिए सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। आइए जानते हैं कि इस बार कौन से गाने पर पाबंदी लगाई गई है।
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं।
उनके फैंस का प्यार उनके कॉन्सर्ट में देखने को मिलता है, जहां लोग महंगी टिकट खरीदकर उनके गाने सुनने आते हैं। दिलजीत इन दिनों देश के अलग-अलग शहरों में अपना ‘दिलुमिनाती टूर’ कर रहे हैं। जहां फैंस उनके सिंगिंग प्रोग्राम का बेसब्री से इंतजार करते हैं, वहीं प्रशासन उनके कॉन्सर्ट को लेकर एडवाइजरी जारी करता रहा है।
यह सिलसिला तेलंगाना सरकार से शुरू हुआ, जब उनके गाने ‘पंज तारा’ जैसे कुछ ट्रैक्स पर पहली बार रोक लगाई गई थी। अब दिलजीत 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में एक कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं, जिसके लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है। तेलंगाना के बाद अब चंडीगढ़ प्रशासन ने भी शराब और नशे को बढ़ावा देने वाले गानों पर प्रतिबंध लगाया है। इस बार एडवाइजरी में कुछ नए नियम भी जोड़े गए हैं।
इन गानों पर लगी है रोक
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के नियमों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि दिलजीत ‘पटियाला पेग,’ ‘पंज तारा,’ ‘ठेके,’ और ‘केस’ जैसे गानों को बदले हुए शब्दों के साथ भी नहीं गा पाएंगे। इससे पहले हैदराबाद और मुंबई में हुए ‘दिलुमिनाती टूर’ में उन्होंने ऐसे प्रतिबंधित गानों को ट्विस्टेड शब्दों के साथ पेश किया था। एडवाइजरी में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस तरह के गाने संवेदनशील आयु वर्ग के बच्चों को भावनात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं।पहले भी आ चुका है नोटिस
यह पहली बार नहीं है
जब पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर पाबंदी लगाई गई हो। इससे पहले, उनके तेलंगाना में हुए कॉन्सर्ट के लिए भी सरकार ने नोटिस जारी किया था। गौरतलब है कि उसी घटना के बाद से उनके शो पर प्रतिबंध लगाने का सिलसिला शुरू हुआ।