सोनू सूद (Sonu Sood) अपनी फिल्म ‘फतेह’ (Fateh Movie) के जरिए दर्शकों के दिलों पर छाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मेकर्स ने फैंस की उत्सुकता को बढ़ाने के लिए दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया है। पहला ट्रेलर 23 दिसंबर को लॉन्च किया गया था, लेकिन अब एक और दमदार ट्रेलर पेश किया गया है, जिसमें सोनू सूद का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है।
विलेन के दमदार किरदारों से मशहूर हुए अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) असल जिंदगी में लोगों के लिए मसीहा माने जाते हैं। इन दिनों वह अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म फतेह (Fateh Movie) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का पहला ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका था, और अब मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए दूसरा ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। इस नए ट्रेलर में फिल्म की कास्ट शानदार अंदाज में नजर आ रही है, लेकिन सोनू सूद का दमदार एक्शन अवतार सभी को चौंका रहा है।
हाल ही में रणबीर कपूर की एनिमल को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, जिसमें मारधाड़ और एक्शन का जबरदस्त मेल दिखा। अब सोनू सूद की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि वह एक्शन के मामले में कई बड़े सितारों को टक्कर दे सकते हैं। फतेह के करीब 3 मिनट लंबे ट्रेलर में सोनू सूद को दमदार एक्शन और जबरदस्त मारधाड़ करते हुए दिखाया गया है, जो दर्शकों के लिए रोमांचक अनुभव साबित होगा।
फतेह के ट्रेलर में सुनाई दिए कई रोचक डायलॉग
किसी भी फिल्म को हिट बनाने में पंचलाइन और दमदार डायलॉग का बड़ा योगदान होता है, और फतेह का ट्रेलर भी इससे अलग नहीं है। ट्रेलर की शुरुआत में ही सोनू सूद शीशे में खुद को देखते हुए कहते हैं, “मैं वैसे शांत स्वभाव का इंसान था, लेकिन मैंने बीते पांच मिनट में तुम्हें दस अलग-अलग तरीकों से 20 बार मार दिया है।”
ट्रेलर में सोनू सूद का एक और दमदार डायलॉग दर्शकों का ध्यान खींचता है। वह कहते हैं, “सही मंजिल तक पहुंचने के लिए कभी-कभी गलत रास्ता भी चुनना पड़ता है।”
ट्रेलर के अंत में, जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस के बाद उनका चेहरा खून से लथपथ नजर आता है, जो उनकी भूमिका की तीव्रता को दर्शाता है। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए सोनू सूद बतौर डायरेक्टर अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं। फतेह का यह ट्रेलर दर्शकों को जबरदस्त एक्शन और इमोशन का अनुभव देने का वादा करता है।
इसके बाद जैकलीन फर्नांडिस की आवाज गूंजती है, जहां वह कहती हैं, “बचपन में मैंने एक प्रिंसेस की कहानी सुनी थी। जब भी वह मुश्किल में होती, तो उसे बचाने के लिए एक सेवियर आ जाता था।”
डायलॉग्स के बाद ट्रेलर में जो जोरदार एक्शन सीक्वेंस दिखाया गया है, उसकी कल्पना शायद ही कोई कर सके। सोनू सूद का यह अवतार यकीनन दर्शकों को रोमांच से भर देगा।
फतेह फिल्म की रिलीज डेट
एक्टर सोनू सूद की फतेह फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें सोनू सूद के साथ ही, जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज जैसे स्टार्स नजर आएंगे। फिल्म के दूसरे दमदार ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना करने का काम कर दिया है।