ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’का ट्रेलर आ चुका है. इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल्म कही जा रही ‘फाइटर’ में एक्शन की तो भरमार हैही. मगर फिल्म के ट्रेलर में डायलॉग भी इतने दमदार नजर आ रहे हैं जो थिएटर्स में भरपूर सीटियां बजवाएंगे.
फाइटर’ में हवाई एक्शन तो सांस थाम लेने वाला है ही, साथ ही विजुअल्स भी शानदार लग रहे हैं. ऊपर से ऋतिक और दीपिका के किरदारों में लव स्टोरी का एंगल तो जनता को दिलचस्प लगेगा ही. मगर इसके साथ ही इस एक्शन एंटरटेनर में एक और मसाला बहुत दमदार तरीके से भरा गया है जो थिएटर्स में ऑडियंस की सीटियां और तालियां जमकर बटोरने वाला है- और ये मसाला है फिल्म की भौकाली डायलॉगबाजी