बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं। जहां अदाकारा ने ब्लैक थाई स्लिट ड्रेस में खूबसूरती फ्लॉन्ट की
क्रू’ के प्रमोशन में करीना कपूर ने दिखाया स्वैग
क्रू’ के प्रमोशन के लिए निकलीं बेबो
ब्लैक क्रॉप टॉप पहनकर करीना ने मारा स्टाइल
फिल्म क्रू (Crew) जिसमें करीना कपूर खान कृति सेनन और तब्बू नजर आने वाली हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था। वहीं बुधवार को फिल्म का नया गाना चोली के पीछे (Choli Ke Peeche) रिलीज हुआ है जिसे मेकर्स के साथ-साथ करीना कपूर खान ने भी शेयर किया है। इस गाने में करीना पिंक साड़ी पहने कहर ढाती नजर आ रही हैं करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू की स्टारर फिल्म क्रू (Crew) का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला। ट्रेलर रिलीज होने के 24 घंटे बाद यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा था
करीना कपूर या माधुरी
चोली के पीछे (Choli Ke Peeche) यूं तो बॉलीवुड का पुराना गाना है, लेकिन फिल्म क्रू में इसे नए वर्जन के साथ डाला गया है। इस गाने में करीना कपूर खान पिंक रेशमी साड़ी में लोगों के दिलों पर छुरियां चलाती नजर आ रही हैं। इस गाने के रियल वर्जन की बात करें तो उसमें नीना गुप्ता और डांस क्वीन माधुरी दीक्षित गजब का डांस करती नजर आई थी। इस गानों दोनों राजस्थानी अंदाज घाघरा चोली पहने नजर आईं थी। ये गाना उस वक्त बेहद हिट हुआ था।