बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने ले ली है। इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए अनमोल बिश्नोई की एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तलहका मचा दिया है
सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर आज सुबह तड़के बाइक पर सवार 2 लोगों ने फायरिंग की। इस शॉकिंग घटना की जानकारी सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मच गया। इसके बाद सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर मुंबई की क्राइम ब्रांच मुस्तैदी से जांच पड़ताल में जुट गई। फिल्म स्टार के फैंस के बीच भी इस घटना को लेकर हलचल मच गई। इस घटना के बाद शुरू हुई मुंबई पुलिस की पड़ताल में हमलावरों की पहली तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। साथ ही घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
सामने आईं हमलावरों की तस्वीरें और वीडियोज
जीन्यूज ने इन तस्वीरों और हमलावरों की तस्वीरें दर्शकों को दिखाई हैं। जिसमें इन हमलावरों की पहचान रोहित गोदारा गैंग से हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक ये हमलावर राजस्थान और हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं। में सामने आई इस लेटेस्ट रिपोर्ट से सुपरस्टार सलमान खान के फैंस में खलबली मच गई है
लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली हमले की जिम्मेदारी
इधर, सलमान खान को लगातार मारने की धमकियां देने वाले लॉरेंग बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है। अनमोल बिश्नोई के नाम से सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की गई है। जिसमें लिखा है, ‘हम अमन चाहते हैं। जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान हमने ये ट्रेलर तुम्हें दिखाने के लिए किया है। ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को मत परखो। ये पहली और आखिरी वॉर्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घरों पर नहीं चलेंगे और जिस दाउद इब्राहिम और छोटा शकील को, तुमने भगवान मान रखा है उसके नाम के दो कुत्ते हमने पाले हुए हैं। बाकी ज्यादा बोलने की मुझे आदत नहीं। जय भारत श्री राम, जय भारत सलाम शाहिदा।’ साथ ही अनमोल बिश्नोई गोल्डी बरार, रोहिद गोदारा और काला जथारी का भी नाम लिखा है।