बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी के चर्चित टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 14वें सीजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। फिल्ममेकर रोहित शेट्टी के इस टीवी रियलिटी शो में कई सितारे हिस्सा लेने वाले हैं। चर्चा है कि फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी के अपकमिंग शो में ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में इस बार बिग बॉस 17 के चर्चित स्टार अभिषेक कुमार और मनारा चोपड़ा हिस्सा लेने वाले हैं। यही नहीं, खबर तो यहां तक है कि इस शो में मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान की जोड़ी भी नजर आएगी। ऐसे में इस फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है।
अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 17 के फर्स्ट रनर अप अभिषेक कुमार रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में नजर आ सकते हैं। सामने आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ शो में हिस्सा लेने के लिए न्यौता भेजा है रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट समर्थ जुरैल भी इस शो में हिस्सा लेने वाले हैं। टीवी सीरियल स्टार समर्थ जुरैल का चुलबुला अंदाज बिग बॉस 17 में लोगों ने काफी पसंद किया था। अगर वो शो में आते हैं तो एंटरटेनमेंट का लेवल हाई होने वाला है