बिग बॉस ओटीटी 2 के दो कंटेस्टेंट इन दिनों काफी चर्चों में बने हुए हैं और वो दोनों कोई और नहीं बल्कि मनीषा रानी और एल्विश यादव ही हैं। बिग बॉस के घर में इनके बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी लेकिन अब दोनों के बीच लड़ाई चल रही है मनीषा रानी ने इशारों-इशारों में कह दिया है कि एल्विश व्यूज पाने के चक्कर में कंट्रोवर्सी खुद ही क्रिएट करवाते हैं
बिग बॉस ओटीटी 2 में दिख चुकी मनीषा रानी आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। झलक दिखला जा 11 की विनर बनने के बाद मनीषा रानी की पॉपुलैरिटी में और भी इजाफा हुआ है। कुछ समय से ही एल्विश यादव और मनीषा रानी के बीच कोल्ड वार चल रही है और इसी के चलते ये दोनों ही लोग लगातार सुर्खियों में छाए रहते हैं। हाल ही में मनीषा रानी ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी इस बात का जिक्र किया था कि आखिर उनके और एल्विश यादव के बीच की अनबन की असली वजह क्या थी एल्विश यादव और मनीषा रानी के बीच इन दिनों काफी विवाद देखने को मिल रहा है। दोनों ने कुछ दिनों पहले एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था,
एल्विश यादव पर भड़कीं मनीषा रानी
एल्विश यादव पर अपना गुस्सा निकालते हुए मनीषा रानी ने कहा है, ‘मैं व्यूज पाने के लिए कंट्रोवर्सी नहीं करती हूं। मैं जो भी करती हूं उससे मुझे व्यूज मिलते हैं। मुझे ये सब करने की जरूरत नहीं है। जो लोग कंट्रोवर्सी क्रिएट करते हैं, वह लंबे समय तक इंडस्ट्री में नहीं टिकता है। उन्हें जो करना है करने दो। मैं इस तरह से काम नहीं करती हूं।’ मनीषा रानी का ये बयान यकीनन एल्विश यादव के फैंस को नागवार नहीं गुजरेगी। बता दें कि कुछ समय पहले ही एल्विश यादव ने मनीषा रानी के नाराजगी को बचकाना हरकत बोल दिया था इसमें उन्होंने कहा था कि एल्विश और मैंने एक प्रोजेक्ट के लिए साथ में कोलेब्रेशन किया था, लेकिन एल्विश ने उसके कवर फोटो में अपनी और उनकी फोटो के बजाय अपनी और अक्षय कुमार की फोटो लगा दी थी। इसके साथ ही मनीषा ने उन्हें अनफॉलो करने की वजह भी बताई।
मेरी तरफ से हमेशा रहेगी दोस्ती
इसके आगे उन्होंने मनीषा के सेल्फ रेस्पेक्ट वाले कमेंट के बारे कहा कि बच्चों जैसी हरकतें बंद करो। कोई किसी गंभीर मुद्दे में फंसा है और इन्हें सोशल मीडिया के कवर फोटो की पड़ी है। मेरी तरफ से दोस्ती हमेशा रहेगी और रही बात एल्विशा की, जो तो मेरी तरफ से कभी था भी नहीं।