अभिनेता संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर वहां अभिनेता के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। बहुत कम लोग यह बात जानते होंगे कि मान्यता भी संजय की तरह ही फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके साथ ही उनका ये नाम भी रियल नहीं है। 22 जुलाई को 46 साल की हो रही हैं
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) की तीसरी पत्नी मान्यता दत्त (Manyata Dutt) भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। हालांकि, इंडस्ट्री में उन्हें वो मुकाम हासिल नहीं हुआ, जो वह चाहती थीं। यहां तक कि बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि उनका असली नाम भी ये नहीं है, बल्कि इस नाम को उन्होंने फिल्मों में आने के बाद रखा था।
ये था मान्यता दत्त का असली नाम
मान्यता का जन्म 22 जुलाई, 1978 को मुस्लिम परिवार में हुआ, उनका रियल नाम दिलनवाज शेख था। हालांकि, बाद में उन्होंने फिल्मों में आने पर अपना नाम मान्यता रख लिया, जो उनका स्क्रीन नेम था। मान्यता दुबई से मुंबई अपनी किस्मत आजमाने आई थीं। यहां आकर उन्होंने कुछ मूवीज में छोटे-मोटे रोल किए, लेकिन उन्हें पहचान नहीं मिली।
इसके बाद उनको प्रकाश झा के निर्देशन में बनी और अजय देवगन स्टारर मूवी ‘गंगाजल’ में आइटम सॉन्ग मिला। ये सॉन्ग था ‘अल्हड़ मस्त जवानी’, जिसमें कई लोगों ने उन्हें नोटिस किया। हालांकि, उन्हें बड़ी फिल्मों के ऑफर नहीं मिले। ऐसे में उन्होंने बी और सी ग्रेड की फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया
ऐसे हुई थी संजय दत्त से मुलाकात
साल 2006 में मान्यता की पहली बार एक्टर से मुलाकात हुई थी, जब उन्होंने मान्यता की एक सी ग्रेड फिल्म ‘लवर्स लाइक अस’ के राइट्स खरीदे थे। इसके बाद दोनों बातें करने लगे और दोनों को ही एक-दूसरे का नेचर भी पसंद आने लगा। इसके बाद साल 2008 में इस कपल ने शादी कर ली
दोनों आज साथ में काफी खुश हैं और इनके दो बच्चे भी हैं, बेटा शरान और बेटी इकरा। शादी के बाद मान्यता ने फिल्मी इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़ दिया और आज वह संजय दत्त प्रोडक्शन की सीईओ हैं