बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 20 सदस्यों की टीम तैयार की है। बीते दिन आरोपी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें एक संदिग्ध को इमारत से सीढ़ियों के रास्ते भागते हुए देखा गया। पुलिस के हाथ मामले में पहली सफलता लगी है और एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार की रात 2 बजे संदिग्ध आरोपी ने हमला किया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी चोरी के इरादे से घर में घुसा था। सैफ की मेड ने पुलिस को बताया कि हमलावर ने 1 करोड़ रुपये मांगे थे। इस मामले में राहत की बात यह है कि एक्टर खतरे से बाहर हैं।
सैफ अली खान पर हुए हमले ने सभी को हैरान कर दिया है। पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगी है, जिसमें संदिग्ध को बिल्डिंग से भागते हुए देखा जा सकता है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए एक अज्ञात संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
करीना कपूर को दोबारा बुला सकती है मुंबई पुलिस
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को मुंबई पुलिस दोबारा बयान दर्ज करने के लिए बुला सकती है। अब तक दो बार दर्ज हो चुका है एक्ट्रेस का स्टेटमेंट।
पुलिस ने आकाश नाम के संदिग्ध को हिरासत में लिया
सैफ अली खान हमले मामले में पुलिस सख्ती से काम करती नजर आ रही है। अब मुंबई पुलिस ने आकाश नाम के संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
Rakhi Sawant ने सैफ अली खान से किए ये सवाल
सैफ अली खान पर हुए हमले से राखी सावंत हैरान हो नजर आईं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, सैफ करोड़पति होने के बाद भी आपके घर में कैमरे नहीं हैं। आपको मेरी करीना की सुरक्षा के लिए घर में कैमरे लगवाने चाहिए। आप असल जिंदगी है हीरो जरूर हैं। मुझे पहले लगता था कि केवल अक्षय कुमार ही एक्शन में एक्सपर्ट हैं, लेकिन आप भी किसी से कम नहीं हैं।
पुलिस ने सैफ मामले में एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया
सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
डॉक्टर ने सैफ का बयान लेने पर क्या कहा?
पुलिस आज शाम को सैफ अली खान का बयान लेने वाली थी। हालांकि, अब डॉक्टरों ने पुलिस को स्टेटमेंट नहीं लेने की बात कही है।
सैफ मामले में पुलिस 2 शख्स से पूछताछ कर रही है
सैफ पर हुए हमले के मामले में पुलिस तेजी से जांच कर रही है। संदिग्ध की तीसरी सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुकी है। वहीं, पुलिस 2 शख्स से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही, फिंगरप्रिंट फोरेंसिक लैब भेजे गए हैं।
Saif Ali Khan हमले केस में संदिग्ध से चल रही है पूछताछ
मुंबई पुलिस ने दूसरे संदिग्ध को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया है। संदिग्ध से पूछताछ चल रही है।
करीना ने पुलिस को बयान में क्या-क्या बताया
बीते दिन मुंबई पुलिस ने करीना कपूर के घर जाकर उनका बयान रिकॉर्ड किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया था कि हमलावर बहुत ही आक्रामक था। सैफ ने बच्चों को बचाया और उन्हें 12वें फ्लोर पर भेजा। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि इस हमले की वजह से वह काफी घबरा गई थीं।
Saif Ali Khan केस में मुंबई पुलिस ने एक और संदिग्ध को पकड़ा
मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक और संदिग्ध को पकड़ा और उसे बांद्रा पुलिस स्टेशन लेकर आए।
Saif Ali Khan का बयान दर्ज करने गई थी मुंबई पुलिस
लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान का बयान दर्ज करने मुंबई पुलिस गई थी। बोलने में परेशानी होने के कारण बयान दर्ज नहीं हो पाया था। अब अपडेट सामने आया है कि पुलिस आज शाम को एक्टर का बयान दर्ज करेगी।
Saif Ali Khan पर शिल्पा शेट्टी का आया रिएक्शन
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है।
Saif Ali Khan को अस्पताल हुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर से पूछताछ
करीना कपूर के अलावा सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ड्राइवर से भी मुंबई पुलिस ने पूछताछ की थी। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए ड्राइवर ने बताया कि पुलिस ने उससे बयान दर्ज करते वक्त क्या-क्या पूछा और साथ ही करीना कपूर और सैफ अली खान के परिवार की तरफ से किसी तरह से सम्पर्क किया गया या नहीं।