अप्रैल महीने में Salman Khan के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर सुबह-सुबह फायरिंग की गई थी। बाद में इस केस से बिश्नोई गैंग का नाम जुड़ा था। अब एक चौंकाने वाले खुलासे में पता चला है कि सलमान खान को मारने की साजिश रची जा रही थी। 8 महीने से सलमान को मारने की साजिश चल रही थी। उनके हर कदम पर नजर रखी जा रही थी
फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की हत्या की साजिश के मामले में नवी मुंबई पुलिस ने आरोप पत्र में बहुत सनसनीखेज ब्योरा देते हुए बताया कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या की तर्ज पर उन्हें मारने की साजिश थी। बिश्नोई गैंग ने अभिनेता सलमान की हर गतिविधि पर नजर रखी। उनके बांद्रा वाले घर से पनवेल वाले फार्महाउस और फिल्म सिटी आने-जाने की गतिवधियों का ब्योरा जुटाया
8 महीने में रची गई थी साजिश
वह इस हत्या के लिए एके-47, एम 16 और एके-92 का इस्तेमाल करने वाले थे जिसे पाकिस्तान से बिश्नोई गैंग का एक सदस्य लाया था। शूटरों को सलमान खान की हत्या के लिए 25 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। पनवेल सिटी पुलिस ने अपने आरोप पत्र में बताया है कि फिल्म अभिनेता Salman Khan को मारने की साजिश बिश्नोई गैंग ने अगस्त 2023 से अप्रैल 2024 के बीच रची थी।
पुलिस की गिरफ्त में इतने आरोपी
पुलिस ने अपने आरोप पत्र में बिश्नोई गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया। इन आरोपितों में उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गुजरात से गिरफ्तार गौरव भाटिया उर्फ नहाई उर्फ संदीप बिश्नोई, संभाजीनगर से गिरफ्तार वास्पी महमूद खान उर्फ वसीम चिकना, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार जिशान जकरुल हसन उर्फ जावेद खान और दीपल हवा ¨सह गोगालिया उर्फ जान वाल्मिकी शामिल हैं
सिद्धू मूसेवाला की तरह मारने की थी साजिश
पिछले महीने पनवेल मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष दायर किए गए आरोप पत्र के अनुसार, आरोपितों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है और सलमान की हत्या के लिए हाईटेक हथियारों के उपयोग के संबंध में उसी में सारे संदेश साझा किए जाते थे। इन्हीं संदेशों और व्हाट्सएप कॉल में बताया गया कि वैसे ही हथियारों का इस्तेमाल किया जाएगा जैसे हथियारों का इस्तेमाल पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में किया गया था।
साजिश में शामिल 60 से 70 लोग
आरोप पत्र में यह भी बताया गया कि यह सारी साजिश लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi), उसके भाई अमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार ने रची थी। इन व्हाट्सएप वीडियो कॉल में एक और व्यक्ति की पहचान पाकिस्तान के डोगर के रूप में हुई। डोगर ने व्हाट्सएप कॉल में आरोपितों से बात की है। सलमान की हत्या की साजिश में 60-70 लोग शामिल रहे हैं। उनकी विभिन्न स्थानों जैसे बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट, पनवेल फार्महाउस और फिल्मसिटी के पूरे रास्ते की रेकी की गई।
एक आदेश का था इंतजार
डोगर ने वीडियो काल में कहा था कि इन हाईटेक हथियारों को वह खरीद लेगा लेकिन इसका भुगतान उसके बॉस गोल्डी बरार (Goldy Brar) के कनाडा के खाते में करना होगा। उसने कहा कि शूटरों को बरार और अमोल बिश्नोई के सलमान को मारने के आदेश देने का इंतजार है। एक और आरोपित कश्यप ने एक बातचीत में कहा, ‘सलमान खान को बुलेट प्रूफ कारों में घूमने दो, हमारे शूटर उसको मारकर रहेंगे।’