सलीम खान ने बेटे सलमान खान को मिल रही धमकियों और माफी मांगने के मामले पर प्रतिक्रिया दी है। मशहूर लेखक ने कहा है कि उनके बेटे को माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं, क्योंकि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। इस स्थिति को देखते हुए एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी दौरान, सलमान खान के पिता और मशहूर लेखक सलीम खान (Salim Khan) का बयान सामने आया है। सलीम खान ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनके बेटे को माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है। उनका मानना है कि जब सलमान ने काले हिरण का शिकार किया ही नहीं, तो बिश्नोई समाज से माफी क्यों मांगे। आइए, जानते हैं सलीम खान ने अपने बेटे को लेकर और क्या कहा है
सलीम खान ने यह बात कही
सलमान खान के पिता सलीम खान ने ‘एबीपी न्यूज’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “माफी मांगना तो यह स्वीकार करने जैसा है कि मैंने मारा है। सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा। हमने तो कभी किसी कॉकरोच को भी नहीं मारा। हम ऐसी चीजों में विश्वास नहीं करते। सलमान किससे जाकर माफी मांगे? आपने कितने लोगों से माफी मांगी है, कितने जानवरों की जान बचाई है? क्या कोई गुनाह किया है? आपने देखा है? आपको जानकारी है, जांच की है? हमने तो कभी बंदूक भी इस्तेमाल नहीं की। सलमान ने खुद कहा कि वह उस वक्त वहां था ही नहीं, और वह जानवरों से प्यार करता है, उन्हें मारने का तो सवाल ही नहीं उठता।”
सलमान खान को एक बार फिर मिली धमकी
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के एक शूटर को गिरफ्तार किया है। इस शूटर ने बताया कि उसे गैंग ने सलमान खान को मारने के लिए 25 लाख रुपये की सुपारी दी थी। इसके अलावा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान खान को एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया था, जो मुंबई ट्रैफिक पुलिस को भेजा गया था। इस मैसेज में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं, और उनकी सुरक्षा को लेकर चर्चा चल रही है। ऐसी ही एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए।