बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से बॉलीवुड में खौफ का माहौल है, जिसके चलते सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब अपनी आवाज से सबको दीवाना बनाने वाली नेहा कक्कड़ को भी धमकी मिली है। यह धमकी निहंग बुड्ढा दल से जुड़े निहंग मान सिंह ने सोशल मीडिया पर ‘आपत्तिजनक कंटेंट’ को लेकर उन्हें चेतावनी देते हुए दी है।
इन दिनों बॉलीवुड लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिश्नोई गैंग ने खुलेआम धमकियां देना शुरू कर दिया है। सलमान खान के बाद कथित तौर पर मुनव्वर फारूकी का नाम भी उनकी हिट लिस्ट में शामिल हो गया है। अब एक और कपल, सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत, को मारने की धमकी मिली है।
निहंग बुड्ढा दल से जुड़े निहंग मान सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कपल को चेतावनी दी है। उन्होंने फेसबुक लाइव के माध्यम से नेहा और रोहनप्रीत को सोशल मीडिया से ‘अश्लील’ मानी जा रही तस्वीरें और वीडियो हटाने के लिए कहा है। उनका कहना है कि कपल को अपने रिश्ते को पर्दे के पीछे रखना चाहिए।